लातेहार, नवम्बर 19 -- चंदवा, प्रतिनिधि। जीटीपीएस स्कूल में मंगलवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी पूरे क्षेत्र का आकर्षण बन गई। कार्यक्रम का उद्घाटन लातेहार के पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद एसपी ने प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया, बच्चों से उनके मॉडल और प्रयोग के उद्देश्य के बारे में जानकारी ली और उनकी मेहनत की सराहना की। बच्चों की प्रतिभा देखकर एसपी कुमार गौरव ने कहा कि जीटीपीएस के बच्चों ने आज जिस तरह का विज्ञान प्रदर्शन किया है, वह किसी बड़े शहर से कम नहीं। चंदवा जैसे क्षेत्र में इतनी शानदार प्रदर्शनी होना बड़ी उपलब्धि है। बच्चों में जो ऊर्जा और आत्मविश्वास देखा, उससे साफ है कि आने वाले समय में चंदवा शिक्षा का बड़ा केंद्र बन सकता है। स्कूल परिसर में सजे रंग-बिरंगे साइंस मॉडल, प्रयोग और प्रोजेक्ट बच्चों की मेहन...