दुमका, जुलाई 27 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड के जरदाहा स्थित गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्योग विभाग झारखंड सरकार द्वारा आयोजित मशीनिस्ट कोर्स के 35 छात्राओं को आठ विभिन्न डिप्लोमा कॉलेज से आये लगभग 190 विद्यार्थियों का इंटर्नशिप प्रोग्राम सफलतापूर्वक समाप्त करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआइसी दुमका के पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा प्रमाण पत्र देकर छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजना जो छात्रों के लिए लाभकारी है के बारे में विस्तृत जानकारी दिए एवं करियर संवारने के टिप्स भी साझा किया। शॉर्ट टर्म इंचार्ज उज्जवल कुमार ने संस्थान में चलाई जा रही लघु अवधि कोर्स जैसे सीएनसी म...