दुमका, दिसम्बर 18 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। दुमका जिले के जरमुंडी जरदारी में स्थित गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर में डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग ब्रांच के विद्यार्थियों ने मिलकर ई-साइकिल का निर्माण किया है। इस प्रोजेक्ट को फाइनल ईयर बैच 2022- 26 के छह छात्रों की एक टीम ने अपने ज्ञान का उपयोग करते हुए इसे तैयार किया है। छात्रों ने मोटर और बैटरी का उपयोग करके इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई। इस कार्य में मार्गदर्शन के रूप में शिक्षक विकेश कुमार एवं पन्नालाल दास ने तकनीकी सहयोग दिया। छात्रों ने साइकिल के कुछ पार्ट्स ऑनलाइन खरीदे तथा कुछ नजदीकी मार्केट का सहारा लिया। इस कार्यात्मक ई- साइकिल में हब मोटर, एक सी लेटर और तीन स्पीड मोड लगा हुआ है। यह लिथियम आयन ऑपरेटेड ई-साइकिल के फुल चार्ज होने पर 30 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी लागत काफी कम है...