बोकारो, अप्रैल 17 -- बुधवार को शहर के सेक्टर 5 स्थिति गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गुरबाणी 'शबद व मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। इसके पश्चात् दीप प्रज्वलन तथा गणेश वंदना के साथ समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि विधानसभा स्पीकर रविंद्रनाथ महतो, बोकारो विधायक श्वेता सिंह, बीएसएल के डीआई बीके तिवारी, जीजीएसईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह समेत अन्य अतिथियों के दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि रविंद्रनाथ महतो ने कहा विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि यह एक ऐसा मंच होना चाहिए जहाँ संस्कार, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं चरित्र निर्माण को प्राथमिकता दी जाए। गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल इस दिशा में अनुकरणीय कार्य कर रहा है। विद्यालय ने...