बोकारो, अगस्त 9 -- जीजीपीएस सेक्टर 2 शाखा में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। रक्षाबंधन पर प्री-नर्सरी से प्रेप कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए राखी निर्माण आयोजित की गई। बच्चों ने रिबन, ग्लिटर, फोम कटआउट, सजावटी मोती व पत्थरों की सहायता से रंग-बिरंगी राखियां बनाई। विद्यालय की प्रभारी प्रतिमा मल्लिक ने कहा राखी निर्माण जैसी गतिविधियाँ केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करने का एक सुंदर माध्यम हैं। विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कहा विद्यालय केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभाओं को निखारना है, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में सफल हों। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा राखी बनाना जैसे आयोजनों से बच्चों में अनुशासन, सृजनशीलता और भाईचारे की...