धनबाद, दिसम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गुरुगोविंद सिंह पब्लिक स्कूल धनबाद में शनिवार को वार्षिक उत्सव आह्वान की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी की वाह-वाही प्राप्त की। जीवन के रंग-मोगली के संग नाटक आकर्षण का केन्द्र रहा। प्रकृति, मित्रता, साहस और जीवन के विविध रंगों को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया। विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि विशेष इंद्रलाल ओधर बीडीओ निरसा, विक्रम आनंद, जीजीईएस अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह, गुरदीप सिंह, हरदीप सिंह, जगनमोहन सिंह, हरपाल सिंह, अभिषेक कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। स्कूल प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक व सांस्कृतिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मौके पर अभिभावक सम...