रांची, नवम्बर 13 -- रातू, प्रतिनिधि। गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस), कमड़े, रातू में आयोजित दो दिनी इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट को गुरुवार को संपन्न हो गया। सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में रांची के 15 प्रतिष्ठित विद्यालयों के बालक और बालिकाएं शामिल हुए। रोमांचक मुकाबलों के बाद, जेवीएम श्यामली ने बालक और बालिका दोनों वर्गों में विजेता का खिताब जीता। बालक वर्ग में मनन विद्या और बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल, रांची उपविजेता रहे। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र दिए गए। मौके पर राजेश पिल्लई, जितेंद्र तिवारी, नीरज कुमार सिन्हा, पारामिता साहा, डॉ सुनील कुमार, अनिल कुमार मिश्र, फादर इंग्नॉशियस लकड़ा और डॉ सुमित कौर सहित कई स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन...