बोकारो, जून 25 -- जीजीपीएस बोकारो के सभागार में आयोजित समावेशी शिक्षा पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी शिक्षकों की सहभागिता, जिज्ञासा व समर्पण स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ। समावेशी शिक्षा विशेषज्ञ जोसेफ एडवर्ड नताल व रिया मुखर्जी ने समावेशी कक्षा में मूल्यांकन की रणनीति, सहायक तकनीकों का प्रयोग और शिक्षण सामग्री का रूपांतरण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को समावेशी शिक्षा में केस स्टडी, रोल-प्ले गतिविधियां, समूह प्रस्तुति,व स्थिति-विश्लेषण जैसे व्यावहारिक सत्रों में सम्मिलित किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को यह समझने में सहायता मिली कि विविध आवश्यकताओं वाले विद्यार्थियों के साथ संवेदनशीलता और लचीलापन कैसे अपनाया जाए। प्रशि...