धनबाद, मई 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गुरुगोविंद सिंह पब्लिक स्कूल धनबाद में बुधवार को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई गई। मौके पर मातृ दिवस का भी आयोजन हुआ। प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए रवींद्रनाथ टैगोर के संगीत और साहित्य के प्रति समर्पण से बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए संगीत और साहित्य का साथ आवश्यक होता है। स्कूली बच्चों ने गुरुदेव के लिखे गीतों पर सुंदर गीत तथा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। उसके बाद मदर्स डे का आयोजन हुआ। माताओं को समर्पित गीत ने सबको भावुक कर दिया। मां ने भी अपने बच्चों को जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया। कई माताओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मदर नेचर को स्वच्छ रखने वाली एक नाटिका प्रस्त...