बोकारो, अगस्त 6 -- बोकारो। गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो में चल रहे सांस्कृतिक सप्ताह में बुधवार को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन हुआ। विद्यालय में अंतर सदन समूह नृत्य प्रतियोगिता, हिंदी वाग्मिता प्रतियोगिता और अंग्रेज़ी वागि्मता प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंतर सदन समूह नृत्य प्रतियोगिता में चारों सदनों पवन, पानी, धरत व आकाश के प्रतिभाशाली छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान धरत हाउस, द्वितीय स्थान आकाश हाउस, तृतीय स्थान पवन व पानी हाउस संयुक्त रूप से रहा। अंतर सदन हिंदी व अंग्रेजी वागि्मता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कहा विद्यालय केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभ...