बोकारो, नवम्बर 14 -- जीजीपीएस बोकारो के प्रांगण में गुरूवार को विशेष चिकित्सा व दंत परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 30 अनुभवी डॉक्टरों व डेंटिस्टों की टीम विद्यालय पहुंची। इस निःशुल्क शिविर में कक्षा 4 से 7 तक के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच में सामान्य स्वास्थ्य, दांत, आंखें, बीपी आदि की जांच शामिल रही। दंत चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को दांतों की सही देखभाल, नियमित ब्रश करने की आदत व मुंह की स्वच्छता के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। डॉक्टरों ने बच्चों को स्वच्छता, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली के विषय में भी उपयोगी जानकारी दी। प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा ऐसे चिकित्सा शिविर विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक होते हैं। बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति ...