बोकारो, सितम्बर 25 -- जीजीपीएस बोकारो की प्राथमिक इकाई के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाया। जिसमें अपनी मधुर व सशक्त आवाज में लगाए स्वच्छता पर नारे हम सबका यही है नारा, स्वच्छ हो भारत देश हमारा, साथ ही उन्होंने हम सभी को स्वच्छता के सही मायने को समझाया। बच्चों ने बताया हमें स्वयं को ही नहीं बल्कि अपने आसपास में भी स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए। जिससे हम कई प्रकार की बीमारियों से अपने आप को बचा सकते हैं। विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने बच्चों से कहा स्वच्छता मनुष्य जीवन के लिए उसका मूल आधार होता है। एक स्वच्छ व्यक्ति ही स्वच्छ समाज का निर्माण करता है। विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव एसपी सिंह ने बच्चों के इस पहल की सराहना की। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राथमिक इकाई की प्रभारी शिल्पी पराशर ने भी बच...