बोकारो, दिसम्बर 4 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। जीजीपीएस सेक्टर 5 के महाराणा रणजीत सिंह स्टेडियम में गुरूवार को आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसने अनुशासन, उमंग, ऊर्जा और उत्कृष्टता की एक स्वर्णिम छटा बिखेर दी। प्री-नर्सरी से तृतीय कक्षा तक के नन्हें खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट संदीप शिंदे रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि संजीव नेत्रालय की मेडिकल डायरेक्टर दीपिका सिंह, जीएम संजय कुमार पांडे शामिल रहे। विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा खेल सिर्फ गतिविधि नहीं, यह जीवन का शिल्प है। यह बच्चों के मन, मस्तिष्क और व्यक्तित्व को संतुलन, साहस और नेतृत्व की ओर अग्रसर करता है। इसके बाद समूह गान, मार्च पास्ट, शपथ ग्रहण और ध्वजारोहण व मशाल प्रज्वलन किया गया। मुख्य...