बोकारो, सितम्बर 24 -- बोकारो , प्रतिनिधि। जीजीपीएस सेक्टर-5 में मंगलवार को सत्र 2025-26 में सीबीएसई इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका विषय पर्यावरण शिक्षा व प्रकृति संरक्षण रहा। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन शुभाश्री प्रमाणिक, सर्बानी दत्ता व विनीता प्रिया ने विषय के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। जिससे प्रशिक्षण और अधिक प्रभावी व उपयोगी बना। प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा पर्यावरण शिक्षा जीवन के हर क्षेत्र से जुड़ी हुई है और विद्यार्थियों को इसके प्रति संवेदनशील बनाना शिक्षकों की प्रमुख जिम्मेदारी है। इस अवसर पर वरीय इकाई प्रभारी जीके मिश्रा,आलोक कुमार व शिल्पी पराशर भी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों की दक्षता को नई दिशा प्रदान करेगा और शिक्षण को अधिक सशक्त...