बोकारो, जून 16 -- गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो में कक्षा 11वीं के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ। प्रथम सत्र में पीसीएम संकाय के विद्यार्थियों के लिए व द्वितीय सत्र में परसीबी, वाणिज्य व मानविकी संकाय के छात्रों के लिए हुआ। इसका उद्देश्य छात्रों को विद्यालय की कार्यप्रणाली, अनुशासन, शैक्षणिक वातावरण तथा नैतिक मूल्यों से परिचित कराना था। विशिष्ट अतिथि के रूप में करियर काउंसलर मनु श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास व करियर निर्माण के महत्व पर प्रेरक विचार साझा किए। उन्होंने कहा आत्मविश्वास, स्पष्ट संवाद कौशल और नैतिक दृष्टिकोण ही एक सफल जीवन की नींव हैं। उनके व्याख्यान ने नवागंतुक विद्यार्थियों को जीवन में उद्देश्यपूर्ण दिशा ...