बोकारो, नवम्बर 16 -- जीजीपीएस सेक्टर 5 बी विद्यालय परिसर में दो दिवसीय भव्य एडवेंचर प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। प्राचार्य अभिषेक कुमार की दूरदर्शी सोच और स्कूल प्रबंधन की प्रेरक पहल से सुसज्जित इस आयोजन में प्राथमिक से माध्यमिक वर्ग तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर के शुभारंभ ने पूरे कैंपस को उत्सवपूर्ण रंगों से भर दिया। जीजीईएस के सचिव एसपी सिंह व अध्यक्ष तरसेम सिंह ने बच्चों को कहा ऐसी गतिविधियां बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ उनमें नेतृत्व, सहयोग और अनुशासन के गुणों को भी निखारती है। प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार ने कहा जीवन की चुनौतियों से जूझने का कौशल ही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है। एडवेंचर गतिविधियां विद्यार्थी जीवन में दृढ़ता और संतुलन का विकास करती हैं, जो आगे चलकर उनके चरित्र का निर्माण करती ...