बोकारो, नवम्बर 30 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। जीजीपीएस बोकारो ने संत जेवियर्स स्कूल रांची में आयोजित इंटर-स्कूल आईटी क्विज़ में टीम ने शानदार तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 21 प्रतिष्ठित विद्यालयों और 43 ऊर्जावान टीमों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच प्रतिभावान विजेता आयुष सेन व सिद्धांत रंजन ने अपनी तीक्ष्ण बुद्धि, त्वरित उत्तर और असाधारण ज्ञान से सबको प्रभावित किया। वे केवल प्रतिभागी नहीं थे,बल्कि ज्ञान के मंच पर नायक बनकर उभरे। उनकी इस उपलब्धि को Rs.4000 नगद पुरस्कार और दो पेन ड्राइव्स से सम्मानित किया गया। जो उनकी मेहनत, लगन और डिजिटल दक्षता का प्रतीक है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके साहस, परिश्रम व सफलता की प्रशंसा की। जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव ...