बोकारो, जुलाई 11 -- गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक विद्यालय के माध्यमिक इकाई के सभागार में हिंदुस्तान ओलंपियाड और स्पेल बी हैंडराइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक सफल प्रयास रहा। हिंदुस्तान ओलंपियाड का परीक्षा आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि पर दिसंबर महीने में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। हिंदुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगिता में कक्षा 4 की प्रियंका रमन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1100 की नगद राशि, पदक व प्रमाण पत्र प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर कक्षा 4 का आरुष कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3500 की नगद राशि, पदक व प्रमाण पत्र प्राप्त किया । इन छात्रों के माता-पिता भी इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित थे, और अपने बच्चों की सफलता पर गर्वित नज़र...