बोकारो, मई 14 -- सेक्टर 5 स्थित गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। 10वीं में आकांक्षा मिश्रा 97.4%, अन्वेषा पारुल 97.2% व हिमांशु सिंह को 97% मिले। 50 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। वहीं 12वीं के कला संकाय में अनुष्का कुमारी 96.8% , वाणिज्य संकाय प्रियांशु कुमार 96.4% व विज्ञान संकाय में सिद्धांत शेखर ने 96.2% अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रों की सफलता पर विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल रहा। अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर एक-दूसरे को बधाई दी। विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने मिठाइयाँ बांटी व कहा बच्चे हमारे देश का भविष्य है...