बोकारो, अक्टूबर 10 -- जीजीपीएस बोकारो की जूडो टीम ने सीबीएसई जूडो नेशनल चैंपियनशिप 2025 में एक नया इतिहास रच दिया। विद्यालय की अंडर-19 गर्ल्स टीम ने प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि विद्यालय और पूरे बोकारो जिले का नाम देशभर में ऊंचा किया। विजेता खिलाड़ियों में चंदन कुमार स्वर्ण पदक,आलिया स्वर्ण पदक ,क़ुसैन क़ुमर रजत पदक,जयश्री कुमारी कांस्य पदक प्राप्त किया। इन खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी भार वर्ग श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत पदक अर्जित किए। टीम की इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे विद्यालय के प्रशिक्षक श्री चिन्मय कुमार का कठोर परिश्रम, कुशल प्रशिक्षण पद्धति और खिलाड़ियों का निरंतर अभ्यास रहा। विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा छात्र - छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि अनुशासन...