बोकारो, नवम्बर 8 -- जीजीपीएस बोकारो की 12वीं की प्रतिभाशाली छात्रा आकृति मिश्रा ने अपनी ओजस्वी वक्तृत्व कला और प्रभावशाली तर्कशक्ति के बल पर इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिससे विद्यालय का गौरव बढ़ गया। यह प्रतियोगिता बीएसएल का सतर्कता विभाग की ओर से मुख्य सभागार में आयोजित की गई। यह आयोजन सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। जिसका केंद्रीय विषय था हमारी साझा जिम्मेदारी व वाद-विवाद का विषय सामूहिक सतर्कता व्यक्तिगत ईमानदारी से अधिक प्रभावशाली है। विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने आकृति की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा आकृति ने यह सिद्ध किया है कि जब विचारों में गहराई और अभिव्यक्ति में दृढ़ता होती है, तब सफलता अपने आप कदम चूमती है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तर...