बोकारो, दिसम्बर 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रामकृष्ण मिशन, सेक्टर-1 में आयोजित जिला स्तरीय पाठ-पाठन प्रतियोगिता में जीजीपीएस के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में धैर्य कुमार सिंह ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर गौरव हासिल किया। जबकि अरिबा हसन व काश्वी सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार अर्जित किया। वरिष्ठ वर्ग में भी सफलता की मधुर गूंज सुनाई दी। तराशी ने प्रथम पुरस्कार, क्षितिज ने द्वितीय व आद्रिका मिश्रा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर देशभक्ति से ओत-प्रोत भावों को सशक्त अभिव्यक्ति दी। ट्रॉफी, पुस्तकें व लेखन सामग्री के रूप में सम्मानित ये विजेता केवल पुरस्कार ही नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम और आदर्शों की अमिट छाप अपने हृदय में संजोकर लौटे। यह स्वर्णिम उपलब्धि प्राचार्य अभिषेक कुमार के दूरदर्शी प्रोत्साहन से मिला। जीजीईएस ...