बोकारो, मार्च 12 -- बोकारो। जीजीपीएस चास में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी खुशियों का इजहार किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेंद्र पाल सिंह व अन्य अतिथि सपरिवार उपस्थित रहें। शिक्षक- शिक्षिकाओं की ओर से प्रस्तुत किए गए गीत व नृत्य के मनमोहक प्रस्तुति ने वातावरण को विशेष रूप से रंगीन बना दिया। तरसेम सिंह ने कहा होली का त्योहार देश की सभ्यता और संस्कृति के दर्पण होते हैं। प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा होली का त्योहार सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाता है साथ ही विविधता में एकता को भी उजागर करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...