बोकारो, दिसम्बर 20 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। जीजीपीएस चास में शनिवार को वार्षिक क्रीडोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी ने प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया। उन्होंने कहा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी निहायत जरूरी है। खेल भावना जीवन में आगे बढ़ने में सहायक है। खेल में जीतने से अधिक प्रतिभागिता का महत्व है। विशिष्ट अतिथि एचडीएफसी के क्लस्टर प्रमुख सौरभ रंजन ,जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम समारोह के दौरान प्रतिभागियों की हौसला आफ़ज़ाई करते हुए खेल की अनिवार्यता पर बल दिया व कहा खेलकूद की विद्यार्थी जीवन में अहम भूमिका है। जीजीइएस के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह,विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य शामिल रहे। प्राचार्य सुमन नांगिया ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते ह...