बोकारो, नवम्बर 7 -- जीजीपीएस चास में लायंस क्लब की तरफ से सामुदायिक कल्याण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने किया। डॉ. के के सिन्हा ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। लायंस क्लब, बोकारो के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम स्कूल के शिक्षकों, कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों की सेवा के लिए समर्पित था। तरसेम सिंह ने स्वास्थ्य और कल्याण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा एक स्वस्थ्य समुदाय एक मजबूत समाज की नींव है। शिविर में चिकित्सक डॉ. के के सिन्हा की उपस्थिति में 154 लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर सेवाओं का लाभ उठाया। मौके पर अध्यक्ष माधवी सिंह ,सचिव सुधा किरण,आर के वर्मा, स्नेह वर्मा, रिंकू, जैस्मीन, मरियम और बी एस बिंद्रा, अमरजीत, रमेश, म...