बोकारो, नवम्बर 4 -- बोकारो । जीजीपीएस चास में मंगलवार को गुरु नानक देव के 556वां प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में अंतर्सदनीय सबद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्तिक महीने में मनाए जाने वाले इस पर्व के अवसर पर सबद के माध्यम से गुरु साहब के संदेश का प्रचार,प्रसार व समाज में अमन शांति का पैगाम दिया जाता है। विद्यार्थियों ने गुरु नानक जी के उपदेश प्रेम ,सेवा और समानता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में कक्षा पांचवी से बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा जी के सबद व कीर्तन से हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गुरु नानक देव जी के जीवन और उनके आदर्शों के प्रति छात्रों को जागरूक करना था। पवन, पानी, धरत व आकाश चारों सदनों के छात्रों ने भक्ति और श्रद्धा से कई गुरबाणी सबद प्रस्तुत किए। बच्चों ने पंचप्यारे की झांकी प्रस्तुत कर माहौ...