बोकारो, नवम्बर 20 -- जीजीपीएस चास के गुरु तेग बहादुर लेक्चर थियेटर में पोक्सो (बच्चों को यौन अपराधों से संरक्षण) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी सुरक्षा, संरक्षण व सुरक्षित व असुरक्षित परिस्थितियों के प्रति जागरूक करना था। विद्यालय की प्राचार्य सुमन नांगिया व प्रधानाध्यापक तरुण सरकार की गरिमामयी उपस्थिति रही। पोक्सो समिति के सदस्यों द्वारा उनका औपचारिक स्वागत किया गया। कक्षा 6 से 9 व कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। समिति की इंचार्ज पुष्पा सिंह ने पोक्सो अधिनियम के उद्देश्यों व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। शोभा गुप्ता व निशा ने गुड टच व बैड टच की अवधारणा व सतर्क रहकर स्वयं की सुरक्षा के उपायों की व्याख्या की। गौ...