बोकारो, मई 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जीजीपीएस चास के प्रांगण में गुरूवार तक दो दिवसीय सम्मान समारोह- 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस की मुख्य अतिथि डॉ अंजु परेरा बच्चों की उपलब्धि से काफी खुश नजर आई। उन्होंने कहा बच्चों की उपलब्धि व सफलता अन्य बच्चों के लिए उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। मौके पर डॉ परेरा ने प्री-नर्सरी से द्वितीय वर्ग तक के बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। गुरूवार के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के 26वीं बटालियन के द्वितीय इंचार्ज प्रकाश चंद्र बादल ने कहा सफलता का सम्मान विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा का भाव जगाता है जिससे वह अच्छा करने के लिए प्रेरित होते हैं। समारोह का उद्घाटन जीजीइएस के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह व विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से ...