बोकारो, मई 13 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। जीजीपीएस स्कूल चास में तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। प्रेप से कक्षा 5 तक के छात्रों ने समग्र विकास को बढ़ावा देने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। प्रेप से कक्षा 3 तक में मार्शल आर्ट और आत्मरक्षा, मंच-मुक्त गतिविधियाँ और अंग्रेजी संचार कौशल। कक्षा 4 और 5 में बास्केटबॉल, एरोबिक्स, खो-खो, वॉलीबॉल और ज़ुम्बा एरोबिक्स जैसी खेल गतिविधियां, साथ ही संगीत और नृत्य कक्षाएं शामिल रही। प्राचार्य अभिषेक कुमार ने गतिविधियों को प्रेरित किया और कहा इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को ऐसी गतिविधियों में शामिल करना है। जो उन्हें आनंददायक और सार्थक लगे। प्राथमिक विंग प्रभारी उषा कुमार ने कहा इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक साक्षरता को बढ़ावा देना, शारीरिक क्षमता व उसका संतुलन बन...