बोकारो, नवम्बर 25 -- सोमवार को गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यालय के बाबा दीप सिंह ऑडिटोरियम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत मधुर शबद गायन से हुई। छात्रों ने गुरू तेग बहादुर जी की शिक्षाओं और उनके आदर्शो को प्रस्तुत किया। अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा कि ऐसे जायोजन छात्रों में नैतिक मूल्यों को सही दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और भविष्य में भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सचिव एसपी सिंह ने शहीदी कहा कि गुरु के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए, और उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्राचार्या सुमन नांगिया ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का ...