बोकारो, अप्रैल 30 -- जीजीपीएस चास के प्रांगण में कक्षा चौथी और पांचवी के छात्रों के लिए अंग्रेज़ी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के आत्मविश्वास, उच्चारण कौशल और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सुंदर-सुंदर कविताएं प्रस्तुत कीं। प्रतियोगिता का मूल्यांकन अंग्रेज़ी विभाग की अध्यापिकाओं ने किया। निर्णायक मंडली ने प्रस्तुति, उच्चारण, भाव-प्रदर्शन और याददाश्त के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया । अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा इस तरह की गतिविधियां बच्चों के समग्र विकास में सहायक होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...