बोकारो, सितम्बर 25 -- जीजीपीएस चास जूनियर विंग में बुधवार को दुर्गा पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्री-नर्सरी, नर्सरी और प्रेप के बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और डांडिया किया और मां दुर्गा की आराधना की। उन्होंने ड्रॉइंग और रंग भरने के माध्यम से मां दुर्गा की अच्छाइयों को दर्शाया और उनसे स्वस्थ व बुद्धिमान रहने की प्रार्थना की। कक्षा 1 से 3 के बच्चों ने भी मां दुर्गा के बारे में सुंदर अक्षरों में लिखकर और उनकी प्रतिमा बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कक्षा 4 और 5 के बच्चों ने विकसित भारत की कल्पना को रंगों और चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया और बताया कि वे समाज को आगे बढ़ाने में कैसे योगदान कर सकते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन नांगिया ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी परंपरा और संस्कृति को याद रखना ...