बोकारो, अगस्त 29 -- विद्यालय के जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पुरस्कार अपने नाम किए। विद्यालय के इन नन्हें प्रतिभागियों ने गणित, विज्ञान, अंग्रेज़ी , हिंदी , विज्ञान और समाज विज्ञान जैसे विषयों में प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में बच्चों ने अपनी बौद्धिक क्षमता व तर्कशक्ति का शानदार प्रदर्शन कर अनेक पुरस्कार प्राप्त किए। विद्यालय से लगभग 250 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें से कई विद्यार्थियों ने स्कूल टॉपर, ज़ोनल रैंक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियां हासिल कर विद्यालय व अभिभावकों का मान बढ़ाया। इसको लेकर गुरूवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय के सभागार में किया गया। विद्यालय के छात्र, अभिभावक और 150 विजेताओं की सफलता का जश्न मनाने के ...