बोकारो, नवम्बर 11 -- जीजीपीएस सेक्टर 5 विद्यालय गर्व के साथ अपने उन प्रतिभाशाली पूर्व छात्रों की अभूतपूर्व सफलता का जश्न मना रहा है जिन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा 2025 में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम ऊंचा किया है। मिताली राज, 2020 बैच की पूर्व छात्रा ने सीए फाइनल परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त कर अपना नाम गौरवशाली इतिहास में दर्ज कराया है। इसी क्रम में गौरव कुमार महतो और सौरव कुमार सिंह ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 उत्तीर्ण कर अपनी शैक्षणिक और व्यावसायिक यात्रा में एक प्रेरणादायक मील का पत्थर स्थापित किया है। प्राचार्य अभिषेक कुमार ने इन सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने उनकी अटूट निष्ठा, अनुशासन और परिश्रम की सराहना करते हुए कहा ऐसी उपलब्धियाँ विद्यालय के उस दृष्टिकोण को सशक्त करती हैं जो संस्कारों में ...