धनबाद, जून 29 -- धनबाद गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल धनबाद के कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं ने बैंक मोड़ में यातायात जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ट्रैफिक विभाग की ओर से उन्हें बताया गया कि यातायात के नियमों का पालन करें। बताया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करना कितना आवश्यक है। बच्चे अपनी गाइड शिक्षिका संध्या चौबे के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर ने अपने संदेश में कहा कि बच्चे हमारे देश के भावी नागरिक हैं। अतः उन्हें ऐसे कार्यक्रमों में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...