धनबाद, जनवरी 27 -- धनबाद। गुरुगोविंद सिंह पब्लिक स्कूल धनबाद में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। विभिन्न प्रदेशों के पारंपरिक वेशभूषा में सजे बच्चों ने सबका मन मोहा। प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी अध्यक्ष तरसेम सिंह तथा सचिव एसपी सिंह ने शुभकामनाएं दीं। वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र न केवल हमें आजादी के महत्व को समझता है, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों के भली भांति निर्वहन की याद दिलाता है। मौके पर छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...