बोकारो, जनवरी 29 -- मंगलवार को चास के गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में लाईफ एन्हैंसमेंट स्किल्स विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरू आश्रम से पहुंचे स्वामी विभूतानंद, आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षिका व भारत विकास परिषद चास की अध्यक्षा संध्या सिन्हा, आरपी सिन्हा ने दीप प्रज्वलन कर किया। कॉलेज निदेशक ने बताया कि कॉलेज अपने छात्रों व फैकल्टी स्टाफ के हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन करता है। वक्ता स्वामी विभूतानंद ने अपने भाषण में छात्रों व सभाजन को, योग साधना, प्राणायम व सुदर्शन क्रिया के महत्व के बारे में बताया। मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ एपी बर्णवाल, सीएसई प्रथम वर्ष की छात्रा अंशु मिश्रा, बीबीए की विभागाध्यक्ष प्रो कृतिका चौधरी सहित अन्य उपस्...