बोकारो, मई 20 -- बोकारो। गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज बोकारो को नैशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडीटेशन काऊंसिल, भारत सरकार द्वारा 'बी प्लस प्लस' ग्रेड प्रदान किया गया है। इसके साथ ही गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस ने झारखण्ड युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची से संबद्ध सभी सरकारी व गैर सरकारी कालेजों के बीच तथा प्रदेश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। कॉलेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि इस ग्रेड को हासिल करने के फलस्वरूप कॉलेज प्रति वर्ष छात्रवृत्ति (होस्टल समेत) रू. एक लाख प्रति छात्र प्राप्त करने की योग्यता रखता है। निदेशक ने फैकल्टी मेंबर्स को इस सफलता पर बधाई दी वउनके योगदान को श्रेय दिया। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. मनोजीत डे, प्रो. महमूद आलम, प्रो. रश्मि ठाकुर, डॉ. र...