बोकारो, नवम्बर 16 -- चास प्रतिनिधि। जीजीइएस कॉलेज में शनिवार को झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने और भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही वक्ताओं ने राज्य की 25 वर्षो की सफरनामा सहित उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जीजीईएसटी के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके महाआंदोलन के विषय की चर्चा की। साथ ही संस्थान के विधार्थियो को अनुशासन, समय प्रबंधन और सामाजिक संवेदंशीलता विकसित करने की प्रेरणा दी। साथ ही समय और प्रतिभा को समाज और राष्ट्र की प्रगति में लाने की संकल्प लेने की बात कही। अवसर पर अनुवर्तित एक्का, सिधलाल हेम्ब्रम, अनिल कु...