बोकारो, जुलाई 4 -- जीजीईएसई बोकारो के छात्रों का ऑनलाइन पद्धति से महाप्रबंधक की ओर से साक्षात्कार लिया गया। जिसमें बीटेक, सिविल इंजीनियरिंग के 8 छात्र शामिल हुए। जिनमें दो छात्रों का में मिराज आलम और रिशव राज का चयन रायपुर की कंपनी में किया गया। गुरु गोबिंद सिंह एडुकेशनल् सोसाइटी टेक्निकल कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रियदर्शी जारूहार ने बताया अभी कई नामी - गिरामी कंपानीयां और कैंपस के लिए आने वाली हैं। उन्होंने बताया प्रोफेसर रश्मि ठाकुर, ओएसडी (एचआर) ने रायपुर की इस कंपनी के प्लेसमेंट के लिए विशेष योगदान दिया। जीजी ईएस संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके भविष्य की मंगलकामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...