लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में समृद्धि कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की। विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने प्रतिभाग कर अपने नवाचार और शिक्षण विधियों को साझा किया। प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका कल्पना अवस्थी ने पहला स्थान प्राप्त किया। समृद्धि कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को अपने विषय में नए तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करना था। इस दौरान 35 विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका कल्पना अवस्थी और अर्चिता पांडे की टीम ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज के सैयद मोहम्मद ए...