रुद्रपुर, दिसम्बर 3 -- किच्छा, संवाददाता। अटल उत्कर्ष राजकीय बालिका इंटर कालेज में नए भवनों की स्वीकृति जारी होने पर विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ कांग्रेसजनों के साथ विद्यालय पहुंचे। उन्होंने शिक्षकों व बालिकाओं को औपचारिक रूप से नए भवन बनने की जानकारी देकर खुशी जताई। साथ ही मिष्ठान वितरण किया। बुधवार को जीजीआईसी पहुंचे गौरव बेहड़ ने बताया कि विधायक तिलकराज बेहड़ के लगातार प्रयासों से कालेज में नए भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। बढ़ती छात्र संख्या को ध्यान में रखते हुए इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत कुल 5.72 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसमें प्रथम किस्त 2.29 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान विद्यार्थियों, अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने विधायक बेहड़ का आभार जताया। यहां प्रधानाचार्य अंजू सक्...