अल्मोड़ा, अप्रैल 21 -- जीजीआईसी में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नवप्रवेशी छात्राओं और उनके अभिभावकों का अभिनंदन किया गया। सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया गया। संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती जोशी ने स्वरचित स्वागत गीत आओ, स्वागत है हमारे विद्यालय में के माध्यम से कार्यक्रम की शुरूआत की। छात्राओं द्वारा बनाये गए आर्ट, क्राफ्ट, विज्ञान और गणित मॉडलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। प्रधानाचार्या विमला बिष्ट ने भी नवप्रवेशी छात्राओं का स्वागत किया और विद्यालय के नियमों की जानकारी दी। तथा शिक्षिकाओं के पठन पाठन कार्यक्रम की सराहना भी की। अभिभावकों से भी स्कूल गतिविधियों में नियमित रूप से भागीदारी करने का अनुरोध किया। नवप्रवेशी छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रेमा देवी, पुष्पा देवी, नीरू...