रामपुर, अगस्त 21 -- बुधवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में एचआईवी संक्रमण और टीबी रोग के बचाव के संबंध में किशोरियों को जागरूक किया गया। ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर अर्चना सक्सेना, एचआईवी काउंसलर जितेंद्र कुमार और एसटीएच नितिन कुमार कॉलेज पहुंचे। कई बिंदुओं पर चर्चा की और बारीकी से जानकारी दी। किशोरियों को बचाव के उपाय भी सुझाए। कॉलेज की प्रधानाचार्य वंदना शर्मा समेत कॉलेज के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...