नैनीताल, फरवरी 3 -- नैनीताल। अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अग्निशमन विभाग ने जीजीआईसी तल्लीताल में सोमवार को फायर डेमोस्ट्रेशन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने शिक्षकों व छात्राओं को अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। उन्होंने रसोई गैस, इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट और अन्य संभावित कारणों से लगने वाली आग से बचाव के उपायों पर भी जानकारी दी। साथ ही अग्निशमन उपकरणों के संचालन का अभ्यास भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...