वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी। जीजीआईसी मलदहिया में शुक्रवार को पंख पोर्टल की तरफ से करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें समस्त माध्यमिक के 26 विद्यालयों से 52 प्रतिभागी शामिल हुए। इन विद्यालयों के पंख पोर्टल नोडल और प्रधानाचार्य लगातार दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का लाभ प्राप्त किया इस कार्यक्रम का उद्देश्य समस्त विद्यालयों में कैरियर मार्गदर्शन के लिए जागरूकता व उचित मार्गदर्शन से छात्रों का उचित करियर का चयन और सर्वांगीण विकास का उद्देश्य रहा। म कार्यशाला के अंतर्गत पीएम श्री क्वींस इंटर कॉलेज के सुनील कुमार सिंह व पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया की डॉ वंदना वर्मा मास्टर ट्रेनर के रूप में दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...