हल्द्वानी, जून 11 -- हर साल 10 लाख की सहायता मिलेगी स्कूलों, नीट,जेईई,एनडीए की तैयारी भी स्कूलों में मिलेगा फायदा: नोट: खबर को लाइव नहीं किया जाय हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल जिले के जीजीआईसी भीमताल और जीआईसी लालकुआं में में पढ़ाई करने वाले 1034 छात्र-छात्राओं को अब नई तकनीक से भी पढ़ाया जाएगा। स्कूल में छात्रों को नीट, जेईई, एनडीए की तैयारी कैसे करें यह भी बताया जाएगा। छात्रों की करियर काउंसलिंग भी की जाएगी। स्कूल में विशेषज्ञ भी छात्रों को अलग-अलग बिंदुओं की जानकारी देंगे। दोनों स्कूलों को पीएम श्री स्कूल का दर्जा मिल गया है। इन स्कूलों को स्कूल गतिविधियों और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रतिवर्ष 10 लाख का बजट भी जारी होगा। साथ ही छात्रों को नीट,जेईई और एनडीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी स्कूलों में कराई जाएगी। अफसरों...