फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 26 -- फर्रुखाबाद। छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) फतेहगढ़ को पीएमश्री विद्यालय योजना में शामिल किया गया है। केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड (पीएबी) ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से जल्द ही विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए बजट जारी किया जाएगा। इस विद्यालय में पठन-पाठन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, खेलकूद सुविधाएं, और अन्य आधुनिक संसाधन विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही शिशिकाओं को डिजिटल शिक्षण पद्धतियों से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए उन्हें टैबलेट वितरित किए जाएंगे तथा क्षमता संवर्धन के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्रपाल सिंह ने जानकारी दी कि जी...