हल्द्वानी, सितम्बर 10 -- लालकुआं। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. भारती नारायण भट्ट ने पंडित पंत की तस्वीर का अनावरण और दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए पंडित पंत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और देश की आजादी के बाद एक कुशल प्रशासक के रूप में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंत जी का जीवन त्याग, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की अद्भुत मिसाल है, जिससे आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही पोस्टर, निबंध और भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को प्रधान...