हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी, संवाददाता। अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड की निदेशक वंदना गर्ब्याल और अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल एसपी सेमवाल ने गुरुवार को जीजीआईसी दौलिया का औचक निरीक्षण किया। निदेशक गर्ब्याल ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से विषय-आधारित प्रश्न पूछे, जिनका बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया। उन्होंने प्रयोगशाला, पुस्तकालय और कंप्यूटर लैब का जायजा लिया। विद्यालय में 429 बच्चे अध्ययनरत हैं और केवल एक प्रवक्ता पद को छोड़कर सभी शिक्षकों के पद भरे हुए हैं। निदेशक ने शिक्षकों को पठन-पाठन रुचिपूर्ण और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...